आज बारिश में भीगा तो बचपन की याद आ गयी,
आज बारिश में भीगा तो माँ की याद आ गयी,
भीगा मुझे देख कर उसका डांटना और फिर दौड़ कर तौलिया लाना...
और डांटते हुए वो बदन को सुखाना
आज बारिश में भीगा तो सब याद आ गया...
आज बारिश में भीगकर घर नहीं
दफ्तर जाने की जल्दी थी..
आज माँ की नहीं
बॉस की डांट सुननी थी.
आज गरमा गर्म चाय पकौड़े नहीं....
असाईनमेंट मेरा इंतज़ार कर रहे थे.
आज उम्र क उस पड़ाव पर आ गए कि
सावन की मस्ती भुला दी गयी
आज बारिश में भीगा तो बचपन की याद आ गयी
आज मेरे पास न माँ कि वो डांट है, न चाय पकोड़े है,
है तो बस उसका दिया हुआ रुमाल जिससे मैंने अपना शरीर पोछ लिया है..
और मेरे हाथ चटनी की जगह कीबोर्ड पर कहीं खो गए है..
बारिश की फुहारें मेरे आंसू छुपा गयी
आज बारिश में भीगा तो बचपन की याद आ गयी
No comments:
Post a Comment