Sunday, August 22, 2010

बारिश , गाड़ी और मैं


दोस्तों  के साथ केसी तक क्या गया आफत मोल लेली. पहले ही बुखार ने हालत खराब कर रखी थी ऊपर से बॉस से बचते  बचाते थुपका खाने चले थे बोंड बन कर. सुबह से हो रही घनघोर बारिश ने करवट क्या बदली, सोचने लगे अब तो बेरोक- टोक कही भी आ जा सकते हैं. पर ये नहीं जानते थे की ऊपर वाला भी उस्ताद है. आर्डर लेके बैठे ही थे की फिर बरस पड़ा आसमान, मानो कह रहा हो की जब मैंने तुम्हे घर जाने का टाइम दिया तो तुम मटरगस्ती करने आ गए. हम इसी आस में बैठे रहे की कभी तो बंद होगी. बचपन की आदत जो होती है. मम्मी पापा बरस रहे होते हैं और हम बस चुपचाप गर्दन नीचे करके उनके शांत होने का इंतज़ार कर रहे होते हैं. क्योकि पता होता था  की अगर कुछ बोले तो गरज के साथ छीटे भी पड़ सकते हैं. जो खाने आये थे वो तो कब का पाच चुका था. तीन प्लेट एक्स्ट्रा मोमोज का भी कुछ अता पता नहीं था. दुकान बढ़ने  लगी थी. अब तो उठना बनता था. आखिर बैठे बैठे बारिश बंद होने से रही. तेज़ बारिश और ट्रेफिक जैम से जूझते हुए किसी तरह भीगते भागते ऑफिस पहुचे. नौ से ऊपर का समय हो चुका था.अब घर भागने की तैयारी थी. लेकिन ये क्या बारिश से भी बड़ी मुसीबत तो अभी मेरा इंतजार कर रही थी. 
भीग तो चुके ही थे. दौड़ के अपने केबिन की तरफ रुख किया और बैग संभालते हुए रेनकोट पहनते हुए बाहर आने लगा जैसे मुझे ही दुनिया बचाने की मुहीम में निकलना हो. मेरा रेनकोट है भी कुछ ऐसा जैसा पुराने जासूसी नाटको में डिटेक्टिव पहना करते थे. उसे पहन कर मैं कृष की तरह ही लग रहा था, बस मास्क की कमी थी. वैसे मैंने अपना चश्मा बैग में डाल दिया था. अब इस बारे में भी बताऊ की क्यों डाला? कमाल हैं. अरे भाई ! मेरे चश्मे में अभी वाइपर नहीं लगा ना इसीलिए.

 वैसे  मैंने कहा था ना की मुसीबत तो आनी अभी बाकी थी. बाहर गेट पर साइन मारते समय मुझे याद आया की मुझे आज अपने दोस्त का जापानी स्कूटर यानि एक्टिवा से घर जाना है. वैसे मैं भी इसी वाहन से सफ़र करता हूँ लेकिन आज मुझे समझ आ गया की वो इसे स्कूटी क्यों बुलाती है. अपनी गाड़ी की जो खस्ता हालत उसने बना रखा है उस से मेरा वास्ता अभी पड़ना बाकी था. मुझे किक स्टार्ट से एक्टिवा स्टार्ट करने की आदत सी पड़ चुकी थी तो मैंने इसमें भी जोर आजमाइश शुरू करदी. हार मान कर सेल्फ स्टार्ट करने की कोशिश में लग गया. हाथ जोड़े पैर पड़े पर ये रुष्ट देवी  की तरह मानने को ही तैयार नहीं थी. ऐसा लग रहा था की मेरी बलि मांग  रही है. बुखार, बारिश और ये इक नई बीमारी मेरे पल्ले पड़ गयी थी. किस किस को याद ना किया मैंने इतनी देर में.........अरे ये क्या स्टार्ट हो गई. जिसे मानता नहीं था उसका शुक्रिया अदा किय और रेस दी. 
      मुश्किल से पांच कदम भी नहीं चली थी की फिर बंद हो गयी. ऐसा लग रहा था मानो मैं कोई विडियो गेम खेल रहा हूँ और अभी कई स्टेजेज पार करनी बाकी हों. ज़रा सा स्लो करो या ब्रेक मारो  गाडी बंद. ऊपर से भारी बारिश, पानी भरी सड़के, ट्रेफिक, स्पीड ब्रेकर, गड्ढे .....कितने सारे विलेन खड़े थे मेरे रास्ते में. सब का सामना करते हुए और अपनी लाइफ दांव पर लगाता हुआ मैं इस गेम की आखिरी स्टेज पार करने में सफल रहा. मतलब यह की मैं घर फुल पीस पहुच चुका था. 
कल रात के इस थ्रिल्लिंग इंसिडेंट से कुछ हुआ हो या ना हुआ हो, एक बात क्लियर हो गयी थी. जिस दोस्त को हम धीरे गाड़ी चलाने के लिए बोलते थे,  वो हमारी राय को अनसुना क्यों करती थी. क्योकि गाड़ी धीमी हुयी नहीं की बंद हो जाती होगी इसीलिए वो एक्टिवा स्टार्ट होते ही रॉकेट की स्पीड से निकल जाती थी. वैसे मैंने कान पकड़ लिए है कि कम से कम इस वाहन का भार मैं तो आगे नहीं वहन कर पाउँगा. वो इसलिए आज ऑफिस आते वक़्त................
फिर वही कहानी दोहराई गयी.


Wednesday, July 14, 2010

Phir ussi raah par..

kabhi kabhi jab aap kaafi aage nikal aate hain aur peeche mud kar dekhte hain toh pata lagta hain ki kitna kuch chod aayein hain. Phir mann mein kai sawaal aate hain ki ab kahan? Aage kadam badayein jayein ya waapas chala jayein. lekin hum apne madd mein itne mast rehte hain ki waapas mudne ka toh sawaal hi uthta hai. Aur kadam aage badd chalte hain kisi nayi manzil ki talash mein. Mujhe bhi kuch laga ki meri kuch baatein, mere kuch faisle kisi ke vishwaas ko tod rahe hain. ye vishwaas kisi aur ka nahi balki unka ka hai jinki wajah aaj mera astitva hai. Woh bhale hi mujh koi zor jabardasti nahi karte hai, apni baatmanwaane k liye phir bhi unki hataash aankhein kaafi kuch bayaan kar deti hai.
Kabhi toh lagtahai ki ye meri zindagi hai, mujhe apne hisaab se jeeni chahiye lekin phir dooje hi pal ye sochne ko majboor ho jaata hoon ki unhone mujhe yahan tak pahuchane ke liye apni zindagi ke saath kitne samjhaoute kiye honge. Ye baat anayas hi mann mein nahi aayi hai mere. Mere bure waqt ne mujhe kuch kathore faisle lene ko majboor kiya. Jismein sabse bada faisla tha uss aastha se khud ko door karna jismein bachhpan se vishwaas karta aaya hoon. Ye ek aisa kadam tha jisse mere parivar ka koi bhi sadasya kush nahi tha. Lekin virodh bhi kisi ne nahi kiya shayad unhe yeh vishwaas tha ki main waapas aaunga.
Aisa nahi hai ki main upar waale par vishwaas nahi karta bas ab  murti pujan se vishwaas uth gaya tha. Maanta hoon ki koi supreme power hai jo hum sab ko govern karti hai lekin moorti ke aage bhetein aur chadawa chadana ab akharne laga tha.
Baat waapas lautne ki ho rahi thi. Vakya bhi bhi mere waapas ke raaste se juda hua hai. Main Chandigarh se do din ki chuthhiyan bitaa kar laut raha tha. Raaste mein Punchkula se do log bus mein chade. Meri aakhien band thi, achanak "teri jai ho Ganesh" punjaabi styl mein sun kar main utha peeche dekha aur phir aakhein band karli.Meri band aakhon k aage kai tasveerein ghoomne lagi. Kisi tarah se aasoon ko roke baitha raha. Gane wale ne ek aur geet gaaya, main kaise khud par kaabo paa raha tha samajh nahi aa raha tha. Ek ye baat bhi hai, jisne mujhe mandir jaane se roka tha. Kyuki mandir ke ander jaate hi wahan baithne ka mann karta hain . Phir khoob rone ka mannn karta hai. Pata nahi kyu wahan baith kar aisa hota hai? Main khud par kaabu nah ikar paata . Shaayad yeh ek wajah thi ki main inn sab se door bhaag raha tha. Lekin ab main wapas aana chahta hoon isliye nahi ki main uss bhagwaan se darne laga hoon jise log pathher mein doondhte hain. balki apne andar k uss insaan ko dhoondna chahta hoon jiske andar itna dard chupa hai. Jiski aankhon me samundar toh lekin behta nahi hai. Akhir kyu woh unhi pathher aur uski rumaniyat mein doobe bando ki aawaze sunkar ek alag duniya mein jana chahta hai. Main waapas ussi rah par jaa raha hoon unn chand sawalo ke jawaab doondhne jo main peeche chod aaya tha. kaisa hoga eye safar pata nahi lekin bataunga zaroor.

Friday, July 2, 2010

कभी कभी

कभी कभी खुद से सवाल पूछने का मन करता है? फिर उन सवालों के जवाब  ढूंढे जाते हैं . काफी देर मन में उथल पुथल मचने के बाद कुछ जवाब मिलते हैं. और कुछ दिमाग के किसी कोने में छुप कर बैठ जाते हैं. शायद वो बाहर आना ही नहीं चाहते होंगे, ये सोच कर की कभी ऊँट पहाड़ के नीचे आएगा उन जवाबो को वही छोड़ दिया जाता है. इसके बाद शुरू होता है मंत्रणा का दौर, की कौन सा जवाब सही है या कौन सा गलत. सही गलत के चक्कर में दिमाग इतना घूम जाता है की पता ही चल पाता किस जवाब के साथ मैं जाऊ. कौन सा जवाब मुझे संतुष्ट कर रहा है और कौन सा परेशान, ये भी कभी कभी मुसीबत खड़ी कर देता है.
अब इस अचेतन मन को कैसे  समझाया जाये की तू ये क्या कर रहा है. कुछ भी करने से पहले हर इंसान सोचता विचरता तो होगा  लेकिन फिर भी गलतियाँ कर बैठता है. इसके बाद सिवाए पछताने के कुछ नहीं बचता है. और अगर कोई नहीं पछताए तो वो मेरी तरह गहन चिंतन में लग जाता है. चिंतन भी कभी कभी ही हो पता है, जवाब फिर भी नहीं मिलता है. आखिर क्यों? शायद हमारा मन ये मानने को तैयार ही नहीं हो पता है की गलती आखिर कहाँ हुई है. गलती हुई है,ये तो मान लेता है. शायद इसके पीछे हम ही जिम्मेदार है. गलती को मानते हुए भी उस को बचाने के लिए हमारे पास कई सारे तर्क मौजूद होते है. ये इंसानी फितरत ही तो है और क्या ?
 अब मुझे ही ले लीजिये मैंने कुछ सवालों के जवाब अभी भी छुपा के रख लिए हैं. ऐसा नहीं है की मैं उन जवाबों से बचने की कोशिश कर रहा हूँ. मैंने उन्हें उस समय के लिए बचा के रखा हुआ है जब मैं ठीक उसी तरह की स्थिति में फसुंगा. तब वो जवाब मेरा साथ देंगे और सही गलत के बीच के फासले को दूर करने की कोशिश करेंगे. इसीलिए कभी कभी कुछ सवालों के जवाब अनकहे ही छोड़ देने चाहिए. कभी कभी यही अनकहे अनसुलझे सवाल मेरे अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करते है. जब कभी खुद को तनहा पाता हूँ तो कोल्ड स्टोरेज में पड़े उन सवालों के जवाब ढूँढने बैठ जाता हूँ. जवाब मिले या नहीं इसका पता नहीं लेकिन मन संतुष्ट हो जाता है.